पारले-जी बिस्कुट के कवर पर नज़र आने वाली बच्ची कौन है और आजकल क्या कर रही है?
हम Parle G बिस्कुट कब से खाते आ रहें हैं पता नहीं, हम क्या शायद हमारे पेरेंट्स को भी अपने बचपन में Parle G खा कर ही बड़े हुए |
Parle G ने और भी बहोत प्रोडक्ट लौंच किया लेकिन Parle G का पोस्टर इन्होंने चेंज नहीं किया, आज भी जब हम Parle G खाते हैं या किसी दुकान में रखे देखते हैं तो एक बार अपना बचपन जरुर याद करते हैं, Parle G दुनियाँ में सबसे ज्यादे बिंकने वाला बिस्कुट है |
मुंबई के विले पारले में रहने वाले एक चौहान परिवार ने साल 1929 में ‘पारले’ नाम की एक कंपनी शुरू की, शुरुआत में सिर्फ कंफेक्शनरी मतलब केक, पेस्ट्री और कुकीज़ जैसी चीज़ें बनाकर बेचते थे. लेकिन मार्केट में डिमांड थी बिस्कुट की, और वो पूरी कर रही थी ब्रिटिश कंपनियाँ | पारले ने इंडिया में ही बिस्कुट बनाकर उसे बेचना शुरू कर दिया | और इसे बहोत अच्छा रेस्पोंसे मिला | पहले इसके कवर पर गाएं और ग्वालन बनी होता थीं लेकिन बाद के दशक में उस ग्वालन को इस प्यारी सी बच्ची ने रिप्लेस कर दिया, ये कंपनी की प्रमोशनल स्ट्रेटजी थी | इस छोटी से बच्ची के लिए 3 महिलायें का नाम आता है जिसमे लोगो का दावा है की ये एक नीरू नाम की महिला के बचपन का फ़ोटो हो जो उनके पिता ने ऐसे ही अनायास ले ली थी |
नीरू के पिता कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफ़र नहीं थे लेकिनं इस बच्ची के फ़ोटो को देख सबने इस फ़ोटो को सराहा | किसी तरह ये फ़ोटो किसी ऐसे इन्सान के हाथ लगी जिनकी Parle G कंपनी से कुछ नाजद्कियाँ थी और जब ये फ़ोटो उन्होंने Parle G के मालिक को दिखाया तो वो इस फ़ोटो को देख इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बिस्कुट के पैकेट पे इसे प्रिंट करवा दिया और आगे आपको पता ही है ये एक इतिहास बन गया | हालाकिं नीरू अब 62 वर्ष की उम्रदराज महिला हो चुकी है |
लोगो का कहना ये भी है की ये बच्ची नीरू नही बल्कि सुधा मूर्ति है (आई.टी इंडस्ट्रियलिस्ट नारायण मूर्ति की पत्नी)| जब भी नीरू की फ़ोटो सर्च की जाती है तो सुधा मूर्ति की फ़ोटो ही डिस्प्ले होती है नीरू की कोई फ़ोटो मिलती नहीं|
Parle Girl
हालाकिं इन सब बातों और अफवाहों से परे पारले कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर मयंक जैन का कहना है कि ये किसी असल इंसान की तस्वीर नहीं महज़ इलस्ट्रेशन भर है. 60 के दशक में मगनलाल दहिया नाम के एक आर्टिस्ट ने इसे बनाया था |
0 Comments
If have you any doubt, Please let me know