बिल गेट्स कौन है !
गरीब पैदा होना आपकी गलती नहीं है !
लेकिन गरीब मरना, ये केवल आपकी गलती है !!
ये कहना है बिल गेट्स का |
बिल गेट्स एक ऐसा इन्सान है जो इस दुनियाँ में कुछ भी खरीद सकते है | एक द्वीप टापू तो क्या ये एक पूरा देश खरीद सकते हैं | बिल गेट्स के पास इतनी सम्पति है की अगर इनकी सारी सम्पति इस दुनियाँ के हर एक इन्सान में बाटी जाए तो हर इन्सान के हिस्से में कई हजार रु आ जायेंगे |
Who is Bill Gates
Bill gates |
आज के लेख में मैं आपको बिल गेट्स के बारे में कुछ रोचक, मजेदार एवम् ज्ञान की बातें बताऊँगा जो आपको जाननी चाहिए |
Bill Gates का जन्म 28 Oct 1955 में अमेरिका के वाशिंगटन में हुआ था | ये बचपन से ही किताब पढ़ने के सोखिन थे, 15-15 घंटे ये किताब पढ़ा करते थे | ये पढ़ने के इतने सोखिन थे की इनकी माँ भी कभी कभी इनके पढ़ने की लत से परेसान हो जाती थी | सारे बच्चें को बाहर खेलते देख इनकी माँ जबरदस्ती इन्हें बाहर खेलने को भेजती थी |
एक दिन तो इनकी माँ बिल गेट्स के किताब पढ़ने से इतनी परेशान हुई की अपने घर की मेन फ्यूज ही ऑफ कर दी ताकि अब तो बेटा अँधेरे में नहीं पढ़ेगा और गर्मी भी काफी है | लेकिन माँ तो माँ ठहरी, आधी रात में माँ परेशान की बेटा गर्मी में सो रहा होगा लेकिन जब इनकी माँ इन्हें देखि तो उन्होंने खुद को बहोत कोसा क्युकी बिल गेट्स इस गर्मी में भी टौर्च जला के पसीने में गिले बुक पढ़ रहें थे | उस दिन के बाद इनकी माँ समझ गयी, मेरा बेटा साधारण बालक नहीं है इसमें कुछ खाश है जो हर किसी में नहीं होता |
Who is Bill Gates
एक दिन बिल स्कूल से भाग के घर आ गये और कहने लगे की स्कूल में कोई ऐसा टीचर नहीं है जो मुझे कुछ पढ़ा सके स्कूल में जितनी पढाई होती है उतना तो मै खुद जानता हूँ | इस घटना के बाद इनके पेरेंट्स बहोत नाराज हुए |
और इनको स्कूल दुबारा भेजा | अब ये जब स्कूल जाते तो अधिक समय ये कंप्यूटर क्लास रूम में ही बिताते और सबसे पीछे बेंच पे बैठ के कोडिंग किया करते थे | इस क्लास से भी टीचर ने इन्हें बाहर कर दिया | लेकिन एक बार ऐसा हुआ जिस कंप्यूटर क्लास से इनको निकाला गया उनके कंप्यूटर में कोई वायरस आ गया, बहोत कोसिस करने के बाद भी जब कंप्यूटर से वायरस नहीं निकला तो टीचर से बिल ने कहा मै वायरस निकाल दूंगा लेकिन शर्त ये है की मुझे इस क्लास में बठने दिया जाए |
बिल बचपन से ही बहोत मेधाबी थे |
बिल गेट्स की नेट वर्थ इनकम 13 हजार करोड़ USD से भी ज्यादा है लेकिन आज भी वो अपना बर्तन खुद धोते हैं | इनके पिता ने इन्हें HARVARD UNIVERSITY पढ़ने भेजा लेकिन वहाँ भी ये ड्राप आउट हो गये, लेकिन आगे चल के इसी University ने इन्हें कोम्प्लेमेंट्री डॉक्टरी डिग्री दी| 21 वर्ष के उम्र में इन्होंने Microsoft सुरु करी और 31 साल के उम्र में ये सबसे youngest अरबपति बने और 13 साल तक लगातार 1995 से 2007 तक world richest रहे | इसके अलावा फ़ोबेस ने 23 टाइम्स दूनियाँ के सबसे बड़े अरबपतियों की रिपोर्ट छापी जिसमें उसने 17 बार सबसे बड़े अरबपति बिल गेट्स को ही बताया |
Who is Bill Gates
कहा जाता है की इनकी सारी गर्लफ्रेंड इसे छोड़ देती थी क्यू की जब से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घुमने या खाना खाने जाते तो उससे मैथ के सवाल या टेंथ में कितने मार्क्स आये थे जैसा पढ़ने से समबंधित सवाल पूछ लिया करते थे |
फिर इन्होंने मेलिंडा से इन्होंने शादी करी लेकिन अभी ताज़ा ख़बर ये है की मेलिंडा भी शादी के 27 साल बाद इन्हें छोड़ गयी, जबकि दोनों में बहोत प्रेम था | इन दोनों ने मिलके भारत में भी पोलियो मिटाने में सबसे ज्यादे मदद की |
ये लोगो की मदद बहोत किया करते हैं, इन्होंने देखा अफ्रीका में उल्टी-दस्त से बच्चे मर रहे तो वहां भी इन्होंने बहोत मदद की |
कहा जाता है की इन्होंने अपने 33 साल के वोर्किंग कैरिएर में केवल 5 छुटियाँ ली है | पहली अपनी शादी पर, दूसरी अपनी माँ के देहांत पर और 3 छुटियाँ अपने तीनों बच्चो के जन्म पर |
Who is Bill Gates
Kim Jong Un House और The White House के बाद दुनियाँ का सबसे सफेस्ट घरों में से एक इनका घर Buckingham Palace है|
इनके माकन में लकड़ी इतनी लगी है की केवल अगर लकड़ी बेच दी जाए तो उसकी कीमत 150 Million USD होगा |
इनका घर Flood Proof, Cyclone Proof, Earthquake proof, Heat proof, Cold Proof सारे proof है | इनके घर में
- Electricians
- Plumbers
- Carpenters
- Chefs
- Gardeners
- Housekeeping
- Security Guards
- CCTV Operators
- Doctors
- Physiotherapist
- Fitness Trainers
- Dietician
- General Practitioner
Who is Bill Gates
सब मिलाके करीब 1200 Employ हैं |
बिल गेट्स को गरम खाना पसंद है जिस कारन हरेक रूम के साथ एक किचन सेट बनवाया है इन्होंने | क्युकी अगर एक ही किचन में खाना बने तो इनका घर इतना बड़ा है की इनके पास खाना पहुचने तक खाना ठंडा हो जायेगा |
इनके अपने मूड के according इनके घर के दीवारों की पंटिंग अपने आप चेंज हो जाती है जब जैसा पंटिंग चाहिए वो पंटिंग ऑटोमेटिक चेंज हो जाती है| इनके बगीचे में अगर कोई पेड पोधा सूखने लगता है तो उस पेड पोधे को सिचने के लिए पानी ऑटोमेटिक चलने लगता है, इनके घर में मूवी देखने के लिए पर्सनल थिएटर है. इनके घर में सबकुछ ऑटोमेटिक है| इनसे किसी ने पूछ लिया आप पर्यावरण की बात करते हो और खुद प्राइवेट जेट से घूमते हो इसके धुवें से पर्यावरण ख़राब नही होता तो इनका कहना था की अपने पर्सनल जेट मै साल में 50 करोड़ रु एक्स्ट्रा केवल अच्छे क्वालिटी के तेल पे खर्च करता हूँ ताकि पर्यावरण दूषित ना हो |
आज हमने Bill Gates के बारे में जाना अगर आप चाहते हैं इसी तरह मै और भी रोचक तथ्य एवम् success full लोगों की कहानी लेके आऊ तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
0 Comments
If have you any doubt, Please let me know